कभी मैं खास था आम सा रह गया
मेरे हाथों मे बस जाम सा रह गया
मेरे हाथों मे बस जाम सा रह गया
हमने आँखों से आंशु ना बहने दिया
देखते देखते ये जहाँ बह गया
देखते देखते ये जहाँ बह गया
आसमा के वो तारे गीने जा रहें
एक मैं था ज़मीन पे पड़ा रह गया
एक मैं था ज़मीन पे पड़ा रह गया
सबके हिस्से मे आए मकान ओर दुकान
मेरे हिस्से मे बस रास्ता रह गया
मेरे हिस्से मे बस रास्ता रह गया
हम लबों के सहारे बुलाते रहे
वो इशारो मे सब हाल सा कह गया
वो इशारो मे सब हाल सा कह गया
देखके उनको हम थे जिए जा रहे
साँसों का दिल मे अब काम क्या रह गया
साँसों का दिल मे अब काम क्या रह गया
Comments
Post a Comment