Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

तेरी याद

बीत गया एक अर्शा मिले तुमसे पर मेरे सपनो मे तू आ जाती है मैं कभी भूल नही पाता तुमको क्या तुमको भी मेरी याद आती है  सोचता हूँ तुम इतने नासमझ तो नही थे जो मुझे बयान करना पड़े प्यार अपना पर अगले ही पल मैं ठहर जाता हूँ यह सोचकर तुम भी तो मान बैठे थे मुझे दिलदार अपना मेरी बातों पे गर ऐतबार नही था तुम्हे  मेरी आँखों मे देख तो लिया होता इनको भी खुद से ज़्यादा मोहब्बत थी तुमसे इशारो मे इनसे पूछ लिया होता मेरा दिल भी तो तेरे हक़ मे खड़ा है इसको अभी भी तेरा इंतेज़ार होता है जगड़ता है मुझसे ओर पूछ भी लेता है मुझे चोट लगती है क्या तभी प्यार होता है याद है जब मैं तुम्हे पहली बार देखा तेरे बाद जैसे खुद को देखना भी गवारा था साँसे भी नही चलती थी तेरी खुशबू के बिना अपना सब कुछ मैने तुझपे ही तो वारा था तेरी बाहें मानो मेरे लिए जन्नत जैसी थी जहाँ भूल जाता था मैं हर दर्द और गम तेरे जाने के बाद अब मेरा हाल कुछ ऐसा है मुस्कुराना भुला हूँ और आँखें रहती है नम अब ये दुनिया म...